"लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो.
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती...
कोशिश करने वालों की कभी भी हार नहीं होती!"
-हरिवंश राय बच्चन